(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(121) 'कस्तूरी कुंडल बसै' आत्मकथा है-

(A) शीला झुनझुनवाला की
(B) मैत्रेयी पुष्पा की
(C) कुसुम अंचल की
(D) गोपाल प्रसाद व्यास की
Answer-(B)

(122) 'चरणदास चोर' किसकी नाट्य कृति है ?

(A)मुद्राराक्षस
(B) बलराज पंडित
(C) हबीब तनवीर
(D) नाग बोडस
Answer- (C)

(123) ज्ञानमार्गी शाखा के कवियों को किस नाम से पुकारा जाता है ?

(A)सिद्ध कवि
(B) नाथपंथी कवि
(C) भक्त कवि
(D) संत कवि
Answer- (D)

(124) 'अपभ्रंश का वाल्मीकि' किसे कहा जाता है ?

(A)पुष्पदंत को
(B) धनपाल को
(C)शालिभद्र सूरि को
(D) स्वयंभू को
Answer-(D)

(125) चंदरबरदाई किसके दरबारी कवि थे ?

(A) महाराज हम्मीर के
(B) महाराज बीसल देव के
(C) महाराणा प्रताप के
(D) पृथ्वीराज चौहान के
Answer-(D)

(126) रीतिकाल का वह कौन-सा कवि है, जो अपनी मात्र एक कृति से हिन्दी साहित्य में अमर हो गया ?

(A)रहीम
(B) मतिराम
(C) बिहारी
(D)देव
Answer- (C)

(127) 'कठिन काव्य का प्रेत' किस कवि को कहा जाता हैं ?

(A) सेनापति को
(B) चिन्तामणि को
(C) मतिराम को
(D)केशवदास को
Answer- (D)

(128) 'द्विवेदी युग' का नामकरण किसके नाम पर हुआ है ?

(A)शांतिप्रिय द्विवेदी
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D)राम अवध द्विवेदी
Answer- (B)

(129) 'मैथिल कोकिल' किसे कहा जाता है ?

(A)विद्यापति
(B) अमीर खुसरो
(C) चंदबरदाई
(D)हेमचन्द्र
Answer-(A)

(130) 'प्रकृति के सुकुमार कवि' किसे कहा जाता है ?

(A)जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D)निराला
Answer- (B)

(131) 'एक भारतीय आत्मा' किसे कहा जाता है ?

(A)जयशंकर प्रसाद
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C)रामधारी सिंह दिनकर
(D) सुमित्रानंदन पंत
Answer- (B)

(132) कथा सम्राट किसे कहा जाता है ?

(A)प्रेमचंद
(B)जैनेन्द्र कुमार
(C)अज्ञेय
(D)फणीश्वरनाथ 'रेणु'
Answer- (A)